किस्तों में रचो
अपना अधूरापन
अपना अधूरापन
किस्तों में ही
पाये तूने
सारे सुख और दुख
फिर रुके क्यूँ ?
किया क्यों इंकार ?
आवाज क्यों मंद पड़ी ?
पाये तूने
सारे सुख और दुख
फिर रुके क्यूँ ?
किया क्यों इंकार ?
आवाज क्यों मंद पड़ी ?
क्या हुआ
जो रच न पाए
श्रेष्ठ महाकाव्य
मुक्तकों में अभी
जान बाकी है
जो रच न पाए
श्रेष्ठ महाकाव्य
मुक्तकों में अभी
जान बाकी है
अपनी ताकत समेट
फिर देख..!
छोटी पारियां भी
जिंदगी का रुख
बदल जाती हैं
फिर देख..!
छोटी पारियां भी
जिंदगी का रुख
बदल जाती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें