अमरत्व

खत्म हो जाता है पेड़
अमरबेल नहीं ...
मौसम की मार से
पूरी तरह बेअसर
उसे परवाह नहीं
मृदा-क्षय, जल तथा
पोषक तत्वों की ... ...
सब पेड़ की जरुरते हैं
उसे तो चाहिए
पेड़ का संचित जीवद्रव्य
किसी भी कीमत पर
अनवरत ...
असीमित वृद्धि के लिए
और,
अमरबेल के आलिंगन की
कीमत चुकाते हैं पेड़

सेंसेक्स और माँ

सेंसेक्स का संवेदी सूचकांक
और
बूढ़ी तथा अशक्त माँ की
चढ़ती-उतरती साँसे
दोनों कितनी समान
दोनों का उतार-चढ़ाव
कितना जोखिम भरा !
बस इतना-सा फर्क
सेंसेक्स पर हर सेकंड नजर है
( संवेदी जो है )
लेकिन माँ ...
अंधेरे और एकांत में
उपेक्षित...
नज़र कैसे आएगी
वो किसी वेवसाइट या चैनल पर
दिख भी नहीं रही है